नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते अर्चना और त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर नॉन-इंटरलाॅकिंग और दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया है..

नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते अर्चना और त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त
त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express)

लखनऊ,

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर नॉन-इंटरलाॅकिंग और दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इसलिए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 02356-55 अर्चना एक्सप्रेस, 03005-06 पंजाब मेल एक्सप्रेस, 04265-66 जनता एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन तत्काल प्रभाव से अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस के 13 यात्रियों को लकी ड्राॅ के माध्यम से दिया उपहार

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रायबरेली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग और गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है।इसलिए मंगलवार से लखनऊ होकर चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी अर्चना स्पेशल ट्रेन का संचालन 04, 07 और 11 सितम्बर को रद्द रहेगा। वापसी में जम्मूतवी से पटना के बीच चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 05, 08 और 12 सितम्बर को रद्द रहेगा।

कोलकाता से आगरा कैंट के बीच चलने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 और 09 सितम्बर को रद्द रहेगा। आगरा कैंट से कोलकाता के बीच चलने वाली 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 और 11 सितम्बर को रद्द रहेगा। हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की बेटी हिमानी केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची

स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 12 सितम्बर तक रद्द रहेगा। अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा।

त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express)

इसी तरह से सिंगरौली से टनकपुर के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 तक रद्द रहेगा।

यह भी पढ़ें - हिमानी केबीसी-13 की पहली करोड़पति, अब सात करोड़ जीतने को लेकर सस्पेंस

शक्तिनगर से टनकपुर के बीच चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से शक्तिनगर के बीच चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 सितम्बर तक रद्द रहेगा ।

त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express)

इसके अलावा पुरी से 31 अगस्त, 03, 05, 07, 10 और 12 सितम्बर को चलने वाली 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 03, 05, 07, 10 और 12 सितम्बर को चलने वाली 02876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें - उप्र: साढ़े चार वर्षो में 40 लाख गरीबों को दिए गए आवास - योगी आदित्यनाथ

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1