उप्र में डाटा पार्क से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कई बड़े समूह कर रहे निवेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य को तकनीक के क्षेत्र में बेंगलुरु और हैदराबाद के समकक्ष लाने के लिए तेजी से प्रयासरत...

Feb 27, 2024 - 05:33
Feb 27, 2024 - 05:37
 0  1
उप्र में डाटा पार्क से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कई बड़े समूह कर रहे निवेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य को तकनीक के क्षेत्र में बेंगलुरु और हैदराबाद के समकक्ष लाने के लिए तेजी से प्रयासरत है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में डाटा पार्क्स से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीसीबी) के जरिए प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का भूमि पूजन हुआ है। यह जीबीसी के जरिए धरातल पर उतारी गईं कुल 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का 08 प्रतिशत से ज्यादा है। इसके जरिए उत्तर प्रदेश में एनआईडीपी डेवलपर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर और जैक्सन लिमिटेड जैसे बड़े समूह कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : मप्र में सक्रिय हुआ दमदार सिस्टम, 34 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट

डाटा दिग्गज कंपनी योट्टा 30,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिसके जरिए एक कैपिटल इंटेंसिव डाटा सेंटर पार्क स्थापित कर किया जा रहा है जो 2160 व्यक्तियों को रोजगार देगा। यह हीरानंदानी समूह के सम्मानित अंब्रेला ग्रुप के तहत संचालित है। इसी तरह, एसटीटी ग्लोबल डाटा सेंटर्स इंडिया प्रा.लि. 1850 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस राशि से एक डाटा सेंटर स्थापित किया जा रहा है जो 160 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेगा। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और संचालन शामिल है, जो मांग, नीति समर्थन और व्यवहार्यता के अधीन है। इसके अतिरिक्त, वेब वर्क्स वर्तमान में नोएडा में 500 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश के साथ एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में है। इसके जरिए 220 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े : बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बड़ी बैठक आज, लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर होगा मंथन

भारतीय ऊर्जा और इंजीनियरिंग कंपनी जैक्सन ग्रुप भी यीडा क्षेत्र में एक डाटा सेंटर पार्क स्थापित कर रही है। यह परियोजना 1560 करोड़ रुपये की है, जिससे 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी डीजल जनरेटर सेट और सौर पीवी मॉड्यूल बनाती है। जैक्सन भारत-पावरजेन और डिस्ट्रिब्यूशन, सोलर, ईपीसी और रक्षा में चार प्रमुख व्यवसायों का संचालन करता है।

यह भी पढ़े : कानपुर मंडल सहित पूरे उप्र में अभी बादलों की आवाजाही रहेगी जारी, बूंदाबांदी की संभावना

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति लाते हुए एडवर्ब इकोटेक ग्रेटर नोएडा में स्वचालित रोबोट और सामग्री हैंडलिंग प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए एक सुविधा स्थापित करने को लेकर 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। यह परियोजना 2000 रोजगार सृजन करेगा। इसी तरह, एक प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज नोएडा के सेक्टर-151 में इलेक्ट्रॉनिक्स/मोबाइल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 650 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस परियोजना से लगभग 4000 नौकरियां पैदा होंगी।

यह भी पढ़े : राज्यसभा मतदान से सपा को झटका, मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा

इसके साथ ही, टाटा टेक्नोलॉजीज उत्तर प्रदेश में 4174 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 150 सरकारी आईटीआई की स्थापना कर रहा है, जिससे 450 नौकरियां पैदा हो रही हैं। इसके अलावा, बालाजी आईटी पार्क्स प्रा.लि., एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा.लि., जेट टाउन इंडिया प्रा.लि., वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा.लि., ओपन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एलएलपी, माउंटेन व्यू टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., महावीर ट्रांसमिशन प्रा.लि., हाईफ्लो इंडस्ट्रीज प्रा.लि., वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स लि., बुसंग टेप एंड फिल्म इंडिया प्रा.लि., कैपिटल पावर सिस्टम्स लि. और पेटीएम जैसे समूह भी निवेश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0