कानपुर मंडल सहित पूरे उप्र में अभी बादलों की आवाजाही रहेगी जारी, बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अभी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी...

Feb 27, 2024 - 01:04
Feb 27, 2024 - 01:07
 0  1
कानपुर मंडल सहित पूरे उप्र में अभी बादलों की आवाजाही रहेगी जारी, बूंदाबांदी की संभावना

कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अभी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। बादल छाएंगे और बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यह जानकारी मंगलवार सुबह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

यह भी पढ़े : राज्यसभा मतदान से सपा को झटका, मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा

उन्होंने आगे बताया कि कानपुर मंडल में बादल छाए रहने के बावजूद बहुत अधिक बारिश की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। लेकिन इसके बाद पहले सप्ताह की 2, 3, 4 मार्च में निश्चित रूप से बारिश की संभावना ज्यादा बढ़ रही है।

यह भी पढ़े : ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए हुआ एक दिवसीय बुंदेली उत्सव का आयोजन

इस समय कई ऐसे मौसमी सिस्टम है जो एंटी साइक्लोन बने हुए हैं जो अरब सागर, बंगाल की खाड़ी में, जिसकी वजह से नम हवाएं, आर्द्रता वाली हवाएं पूरे उत्तर भारत में आ रही हैं। इनकी वजह से क्लाउड फॉरमेशन हो रही है और वह संभावना अगले हफ्ते तक बनी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : कोरोना काल में बढा पैसेंजर ट्रेनों का किराया, रेलवे ने घटाया, पुराने रेट पर करें सफर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0