महोबा : आरजू ने सनातन परम्परा में की वापसी, आरती बनकर प्रेमी से रचाया ब्याह

प्यार पाने के लिए मुस्लिम युवती सनातनी परम्परा को अपनाते हुए हिंदू बन गई...

Apr 29, 2024 - 23:57
Apr 30, 2024 - 00:01
 0  1
महोबा : आरजू ने सनातन परम्परा में की वापसी, आरती बनकर प्रेमी से रचाया ब्याह

महोबा। प्यार पाने के लिए मुस्लिम युवती सनातनी परम्परा को अपनाते हुए हिंदू बन गई। सोमवार को उसने प्रेमी युवक से हिंदू रीति रिवाज से साथ मंदिर में विवाह रचाया। अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर जीने मरने की कसमें खाईं। जय श्री राम का नारा लगा कर अपनी खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़े : उप्र के कई जनपदों में लू की चेतावनी, 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा

जनपद की एक युवती ने प्रेमी को पाने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। उसने पनवाड़ी कस्बा स्थित गौरैया दाई मंदिर में सनातन धर्म के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से अपने प्रेमी दिनेश जायसवाल के साथ से विवाह रचाया है।

आरजू राइन ने हिंदू धर्म में अपना धर्म परिवर्तन करके आरती जायसवाल बन गई। पंडित जी और वहां मौजूद युवक के परिजनों ने दोनों को जीवन भर खुशी रहने का आशीर्वाद दिया है।

आरजू राइन उर्फ आरती जायसवाल ने अग्नि को साक्षी मानकर प्रेमी दिनेश जायसवाल के साथ सात फेरे लिए हैं। एक दूसरे को वरमाला पहनाई। पति दिनेश ने मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाया है। दोनों ने जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : मई महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0