मप्रः गोबर शिल्प परम्परा पर तीन दिवसीय कार्यशाला आज से

संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल...

Oct 23, 2024 - 00:30
Oct 23, 2024 - 00:32
 0  5
मप्रः गोबर शिल्प परम्परा पर तीन दिवसीय कार्यशाला आज से

भोपाल। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल और अश्वनी शोध संस्थान महिदपुर उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आज (बुधवार को) तीन दिवसीय व्याख्यान का आयोजन हो रहा है। इसका विषय “प्राचीन मनके (बीट्स) की प्रदर्शनी, मनके निर्माण तथा गोबर शिल्प परम्परा पर कार्यशाला और युगों-युगों मनके’’ है। व्याख्यान का शुभारंभ दोपहर तीन बजे राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में होगा।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फाेट, दाे की माैत, 16 घायल

पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय की संयुक्त संचालक डॉ. पूजा शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में मनके एवं गोबर-शिल्प विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी एवं व्याख्यान से विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी विद्यार्थियों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जिज्ञासु प्राचीन मनके निर्माण विधा और गोबर शिल्प परम्परा से परिचित हो सकेंगे।

यह भी पढ़े : मप्र में एक लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, दिसंबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

डॉ. पूजा शुक्ला ने बताया कि 23 से 25 अक्टूबर को तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को पंजीयन के लिये लिंक https://shorturl.at/OyLOF है। कार्यशाला में सहभागिता के लिये संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल तथा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान, राज्य संग्रहालय परिसर श्यामला हिल्स भोपाल में कार्यालय समय में आवेदन-पत्र जमा किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0