यूपी की पहली ट्रेन जिसमें 15 सितम्बर से लगेंगे दो इकोनाॅमी एसी कोच, जल्दी देखिये

रेलवे प्रशासन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में 15 सितम्बर से 83 सीटों वाले इकोनाॅमी क्लास के दो एसी..

यूपी की पहली ट्रेन जिसमें 15 सितम्बर से लगेंगे दो इकोनाॅमी एसी कोच, जल्दी देखिये
दो इकोनाॅमी एसी कोच फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में 15 सितम्बर से 83 सीटों वाले इकोनाॅमी क्लास के दो एसी कोच लगाएगा। इसके बाद लखनऊ मेल में छह श्रेणी के कोच हो जाएंगे। फिलहाल अभी पांच श्रेणी के कोच में ही यात्री सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - पूर्वोत्तर रेलवे को मिले 50 एलएचबी कोच, इन रूटों पर चलेंगी और स्पेशल ट्रेनें, जल्दी देखिये

उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्वीट कर बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में 15 सितम्बर से इकोनाॅमी क्लास के दो एसी कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह से नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में 16 सितम्बर से दो इकोनाॅमी एसी कोच लगाए जाएंगे। दो इकोनाॅमी कोच के लगने के बाद लखनऊ मेल में पांच के स्थान पर छह श्रेणी में यात्री सफर कर पाएंगे।

लखनऊ मेल में इस समय एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थ्री,स्लीपर और जनरल कोच सहित पांच श्रेणियों में यात्री सफर कर रहे हैं। एसी थ्री से इकोनाॅमी क्लास का किराया 20 फीसदी कम होगा। रेलवे ने किराए में कोई कटौती नहीं की है, बल्कि यह कमी इकोनाॅमी क्लास कोच की वजह से हो रही है। इकोनाॅमी क्लास के एक कोच में 83 यात्री सफर कर सकते हैं। लखनऊ मेल में दो इकोनाॅमी कोच के लगने से यात्रियों के लिए और अधिक सीटें उपलब्ध हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें - उत्तर रेलवे : लखनऊ मंडल की इन ट्रेनों में एमएसटी और क्यूएसटी की सुविधा शुरू

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1