वो तो पांचवी बीवी की वजह से पकड़ा गया यह ढोंगी बाबा, नहीं कर लेता छठवीं शादी
कानपुर जनपद की किदवई नगर पुलिस के हत्थे एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच शादी के बाद छठीं शादी करने जा रहे ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है..

- लड़कियां फंसाने को शादी डाट कॉम में कर रखा है रजिस्ट्रेशन
- कभी मौलवी तो कभी तांत्रिक बनकर लेता था झांसे में
कानपुर जनपद की किदवई नगर पुलिस के हत्थे एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच शादी के बाद छठीं शादी करने जा रहे ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पांचवीं पत्नी की शिकायत के बाद की गई है।
पकड़ा गया ढोंगी बाबा ने लड़कियों को फंसाने के लिए शादी डॉट कॉम में भी रजिस्ट्रेशन करा रखा था। साथ ही तांत्रिक बनकर भी लोगों को झांसे में लेकर भी धोखा आदि की घटनाएं करता था।
यह भी पढ़ें - उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान
- लड़कियों को कभी टीचर तो कभी होटल मालिक बताकर जाल में था फंसाता
- पांचवी पत्नी के मुकदमें की जांच में पुलिस के हत्थे चढ़ा बाबा
जनपद में शुक्रवार को किदवई नगर पुलिस को एक ऐसे शख्स को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है जो फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' की कहानी की ताजा कर देता है। फिल्म के नायक ने किसी न किसी मजबूरी में आकर चार शादियां की थीं। यह तो हुई फिल्मी रील लाइफ की बात, लेकिन इस शख्स ने तो रियल लाइफ में फिल्मी कहानी से भी दो कदम आगे निकल गया है।
बाबा को चोला ओड़कर इन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच शादियां की हैं और छटवीं शादी करने जा रहे थे लेकिन इससे पूर्व किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार है। पकड़ा गया बाबा शाहजहांपुर का रहने वाला है और पुलिस उससे पूछताछ करते हुए कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें - रेलवे अपडेट : जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस इस दिन से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी
- छठवीं शादी की कर रहा था तैयारी
किदवई नगर में थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये बाबा शाहजहांपुर निवासी अनुज चेतन कठेरिया ने अब तक पांच शादियां कर रखी हैं। अपनी पांचों शादियां छिपाकर अनुज छठवीं करने की तैयारी में था। बाबा अपने मंसूबों में कामयाब होता इसके पहले ही पुलिस ने उसको धर दबोचा।
यह भी पढ़ें - रानी लक्ष्मीबाई का बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा - मुख्यमंत्री
- पांचवी पत्नीं के मुकदमें में फंसा बाबा
अनुज ने अपनी चार शादियां छिपाकर श्याम नगर की रहने वाली महिला के साथ में पांचवी शादी की थी। पांचवी पत्नी ने पुलिस को पूरी हकीकत बताते हुए कहा कि अनुज नाम और मजहब बदलकर शादियां करता है।
शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस संबध में पांचवी पत्नी ने बीते वर्ष चकेरी थाने में भी मुकदमा लिखाया था। अनुज किदवई नगर क्षेत्र में रहता था तो पांचवी पत्नी ने किदवई नगर थाने में बीती 11 मई को भी 377, 323, 307 धाराओं में मुकदमा लिखाया था।
यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने उप्र पिछड़ा आयोग का भी किया गठन, सहारनपुर के जसवंत सैनी बने अध्यक्ष
- बना रखा है ट्रस्ट, करता है तंत्र-मंत्र
पुलिस ने जब बाबा की कुंडली पढ़नी शुरू की तो पता चला कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां कामाख्या, बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र मंत्र का अड्डा बना रखा है। वहां पर अपनी परेशानी लेकर आने वाली युवतियों को जाल में फंसाता है।
यह भी पढ़ें - कोविड टीकाकरण को अब मतदाता पर्ची की तर्ज पर घर-घर पहुंचेगी ‘बुलावा पर्ची’
- शादी डॉट कॉम में बना रखी है प्रोफाइल
अनुज कठेरिया ने शादी डॉट कॉम में भी अपनी प्रोफाइल बना रखी है। इसमें उसने अपना नाम लकी पांडेय बताया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से अनुज चैटिंग करता है।
जिसका रिकार्ड भी मिला है। उसमें यह कभी खुद को टीचर बताता है तो किसी को होटल मालिक। आठवीं तक पढ़ा अनुज खुद को बीएससी पास बताता है और अंग्रेजी में चैट करता है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : अवैध वसूली की शिकायत पर पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित
- 2005 की थी पहली शादी
अनुज ने वर्ष 2005 में जनपद मैनपुरी की रहने वाली युवती के साथ शादी की थी जिसका कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी जनपद बरेली की युवती के साथ वर्ष 2010 में की थी इसका भी तलाक का मुकदमा चल रहा है। तीसरी शादी अनुज ने वर्ष 2014 में जनपद औरैया की रहने वाली युवती के साथ किया जिसे भी इसने छोड़ दिया।
चौथी शादी अनुज ने तीसरी पत्नी की ही कजिन के साथ की जिसने अनुज का सच जानने के बाद सुसाइड कर लिया था। पांचवी शादी अनुज ने कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2019 में की थी।
यह भी पढ़ें - नए वाहनों के खरीदारों को एक जुलाई से शोरूम से मिल सकेंगे मनपसंद नंबर
- छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं छोड़ा
अनुज ने अपने छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। छोटे भाई की पत्नी ने शाहजहांपुर के निगोही थाने में वर्ष 2016 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। अनुज पटेल को पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह अपने तंत्रमंत्र व प्रभाव में लेकर सभी को फंसाता रहा।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी बाबा अनुज चेतन कठेरिया उर्फ अनुज चेतन सरस्वती को किदवई नगर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में अनुज पर अलग-अलग जनपदों में दर्ज मुकदमें प्रकाश में आए हैं। सभी को एक साथ रखकर जांच की जा रही है। जांच में कुछ और जानकारियां सामने आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - जेब में एक रुपया कैश के बिना भी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री सम्भव
हि.स
What's Your Reaction?






