झाँसी : अवैध वसूली की शिकायत पर पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित

मण्डलायुक्त डॉ.अजय शंकर पाण्डेय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में दोषी पाये गये सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों एवं तत्कालीन..

Jun 18, 2021 - 03:25
Jun 18, 2021 - 03:25
 0  1
झाँसी : अवैध वसूली की शिकायत पर पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित
पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित झाँसी

मण्डलायुक्त डॉ.अजय शंकर पाण्डेय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में दोषी पाये गये सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों एवं तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबन्धक व जिला प्रबन्धक पीसीएफ झांसी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा विभागीय कार्यवाही एवं नियमानुसार अन्य कठोरतम कार्यवाही किये जाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर संस्तुति दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - जेब में एक रुपया कैश के बिना भी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री सम्भव

उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जनपद के मूंगफली क्रय केन्द्र रामनगर एवं भसनेह पर पायी गई अनियमिताओं के दृष्टिगत शिथिल पर्यवेक्षण के लिए तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबन्धक व जिला प्रबन्धक पीसीएफ एवं सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों झांसी के विरुद्व कार्यवाही के सम्बन्ध में जांच के आधार पर शासन को पत्र प्रेषित किया गया था। 

बताया कि जन प्रतिनिधियों द्वारा मूंगफली क्रय केन्द्र रामनगर एवं भसनेह पर कृषकों से अवैध धन की वसूली उपरान्त तुलाई करने, केन्द्र पर बिचौलिये सक्रिय होने एवं तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबन्धक व जिला प्रबन्धक पीसीएफ झांसी रामजी कुशवाहा द्वारा दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने के दृष्टिगत शिकायती पत्र प्रेषित किया गया था। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा संज्ञान लेते हुये अपर आयुक्त प्रशासन एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक से संयुक्त रुप से जांच करायी गई थी। 

यह भी पढ़ें - नए वाहनों के खरीदारों को एक जुलाई से शोरूम से मिल सकेंगे मनपसंद नंबर

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1