पत्रकार मनीष निगम ने पेश की मानवता की मिसाल, साथी पत्रकार आनंद तिवारी के पिता के लिए किया रक्तदान
टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता मनीष निगम ने मानवता की मिसाल पेश की है...

Banda : टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता मनीष निगम ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने साथी पत्रकार ANI, ETV नेटवर्क के आनंद तिवारी के पिताजी के लिए रक्तदान किया है। उनके पिताजी की तबीयत काफी सीरियस थी और उन्हें जिला चिकित्सालय बांदा में 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। मनीष निगम ने एक यूनिट ब्लड देकर उनकी सहायता की। इसके लिए समस्त मीडिया टीम की ओर से हम मनीष निगम का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
रेड क्लब की पूरी टीम की ओर से बधाई।
What's Your Reaction?






