झाँसी : खेत की रखवाली कर रहे किसान का मिला लहूलुहान शव
कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरया खिरक गांव में अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवा किसान का शव सोमवार की...
झांसी। कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरया खिरक गांव में अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवा किसान का शव सोमवार की सुबह लहूलुहान अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
यह भी पढ़े : कोणार्क के सूर्य मंदिर से भी पुराना है बुन्देलखण्ड का रहेलिया सूर्य मंदिर
ग्राम पुखरयां खिरक निवासी 33 वर्षीय महेश रैकवार बीती रात रविवार को घर से खाना खाकर अपने खेत पर रखवाली करने गया था। सोमवार को सुबह उसका शव पत्थर से कुचला हुआ रक्तरंजित अवस्था में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी पढ़े : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से फरवरी के प्रथम सप्ताह में भी रहेगी ठंडक
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि तहरीर का इंतजार है। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल तफ्तीश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आंखों का इलाज हुआ या नहीं इस सवाल को टाल गए मंत्री जी