सीआईएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक व चित्रकूट रेंज के आईजी ने चिकित्सा शिविर शुरू कराया, उमड़ा मरीजों का हुजूम

पैलानी तहसील के पिपरहरी गांव में स्थित काली देवी मंदिर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायाणा..

Oct 19, 2021 - 08:24
Oct 19, 2021 - 08:37
 0  3
सीआईएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक व चित्रकूट रेंज के आईजी ने चिकित्सा शिविर शुरू कराया, उमड़ा मरीजों का हुजूम

पैलानी तहसील के पिपरहरी गांव में स्थित काली देवी मंदिर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायाणा एवं उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी एवं स्थानीय पिपरहरी गांव निवासी सीआईएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक एस देवदत्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर की शुरुआत की। जिसमें ढाई सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण और इलाज किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायाणा

इस शिविर में जाने-माने चिकित्सकों द्वारा जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साजिद, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद मसजूद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. यस आर वर्मा जनरल फिजिशियन एवं एनेस्थीसियाडा राहुल उपाध्याय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी त्रिपाठी, जनरल फिजीशियन सामान रोग विशेषज्ञ डॉ. एस डी त्रिपाठी डा. दिनेश चंद्र वर्मा एवं सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए वरिष्ठ चिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गर्ग विशेषज्ञ दृष्टि विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुप्ता दृष्टि विशेषज्ञ डॉ. छविराम दृष्टि विशेषज्ञ डॉ सुधांशु चतुर्वेदी की टीम ने ढाई सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण किया। जिसमें बुखार जुकाम खांसी रोग आंख से संबंधित रोग दांत से संबंधित रोग चर्म रोग आदि रोगों का समुचित इलाज किया गया। जिसमें 30 मोतियाबिंद मरीजों को ले जाने के लिए चित्रकूट भेजा गया।

पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायाणा, banda police

वही दंत चिकित्सक डॉक्टर एसपी सिंह दंत रोगियों के इलाज के लिए देर शाम तक डटे रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण  सी आई एस एफ पुलिस महानिरीक्षक एस देवदत्त ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से असहाय लोगों को कैंप के माध्यम से उत्कृष्ट डॉक्टरों के द्वारा समुचित इलाज कराया गया वहीं क्षेत्र के खरेई निवाइच रेहुंटा अतरहट अमलोर पैलानी पपरेंदा पलरा चिल्ला जसपुरा खपटिहाकला अलोना आदि गांव के मरीजों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंच कर इलाज कराया।

यह भी पढ़ें - एक सप्ताह बाद भी भाजपा नेता के नाबालिग पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम

यह भी पढ़ें - 240 किमी लंबी यह नई रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू, इसमें बनेंगे 16 बड़े प्लेटफार्म

चिकित्सा शिविर में जयराम सिंह बछेउरा, अलीगढ़ में कार्यरत एवं स्थानीय पिपरहरीगांव निवासी आरटीओ कृष्णदत्त सिंह, बबलू द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, रामकरण सिंह बच्चन, हरिकरन सिंह आदि मौजूद रहे। वही पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी में पुलिस बूथ की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्र छात्राओं को सुरक्षा मिल सके।

पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायाणा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0