बांदा में पुलिस की सक्रियता से बच गई युवक की जान, मिला जीवनदान
जनपद मुख्यालय में गुरुवार को पुलिस की सक्रियता से एक युवक की जान बच गई। अगर पुलिस ने तत्परता से एक्शन..
जनपद मुख्यालय में गुरुवार को पुलिस की सक्रियता से एक युवक की जान बच गई। अगर पुलिस ने तत्परता से एक्शन न लिया होता, तो युवक मौत के मुंह में समा जाता। पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
घटना शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला धीरज नगर की है। इसी मोहल्ले में रहने वाला दीपक सिंह (28) पुत्र स्व महेंद्र सिंह परिवारिक कलह के कारण अपनी बहनों को आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। बहनों ने भाई को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिससे परेशान बहनों ने घटना की सूचना पुलिस चौकी कालू कुआं को दी।
यह भी पढ़ें - चार साल तक युवती का यौन शोषण करने वाले, फौजी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट
चौकी प्रभारी कौशल सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। जहां देखा युवक अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर सीलिंग फैन में फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
पुलिस ने फौरन दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर पहुंचकर उसे फांसी के फंदे से उतारा, जिससे उसकी जान बच गई।इसके बाद चौकी प्रभारी ने युवक को समझाया और जीवन के महत्व को बताया। जिससे युवक ने अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर पुलिस और अपनी बहनों से क्षमा मांगते हुए भविष्य में इस तरह की घटना न करने की सौगंध ली।
यह भी पढ़ें - शिक्षा का मन्दिर हुआ दागदार, शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश
यह भी पढ़ें - राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का मजेदार टीजर जारी