एक सप्ताह बाद भी भाजपा नेता के नाबालिग पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम

भाजपा के सेक्टर संयोजक संजय त्रिपाठी और पूर्व सभासद श्रीमती मधु त्रिपाठी के नाबालिग पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या का मामला उलझता चला जा रहा है..

Oct 19, 2021 - 05:56
Oct 25, 2021 - 09:39
 0  1
एक सप्ताह बाद भी भाजपा नेता के नाबालिग पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम
अमन त्रिपाठी

भाजपा के सेक्टर संयोजक संजय त्रिपाठी और पूर्व सभासद श्रीमती मधु त्रिपाठी के नाबालिग पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या का मामला उलझता चला जा रहा है। एक सप्ताह बाद भी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है, जिससे आईजी चित्रकूट रेंज ने जांच पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। वही मृतक के परिजन पुलिस पर लगातार हत्यारों को बचाने का आरोप लगा रहें है और इस मामले में सांसद व क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी मामले को पेचीदा बना रही है।

यह भी पढ़ें - 120 वर्षों के बाद भी राठ, महोबा, भिंड वाया जालौन रेल लाइन खटाई में, अब वर्मा जी से आस

शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बंगालीपुरा निवासी संजय त्रिपाठी का पुत्र कक्षा नौ का छात्र अमन 11 अक्टूबर को घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। जिसमें परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। 12 अक्टूबर को उसका मोबाइल दरदा गांव के मजार के पास व स्कूटी आगे कनवारा बाईपास हाइवे के पास मिली थी। 13 अक्टूबर को शव मिलने बाद परिजनों  ने अपहरण कर हत्या व चेहरा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

पिता का आरोप है कि उसके कपड़े व स्कूटी-मोबाइल अलग-अलग जगह मिले हैं। अपहरण के बाद पीटकर गला घोटकर हत्या की गई है। पीटने की वजह से उसके सीने, पेट व पैर में चोट के निशान भी मिले हैं।घटना के बाद मृतक की स्कूटी घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर और शर्ट घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर नरैनी रोड पर दीप ढाबे के पास मिलने से हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की साजिश पता चलती है।

यह भी पढ़ें - भाजपा की पूर्व सभासद के लापता बेटे का शव केन नदी से बरामद

aman tripathi case banda, rip aman tripathi, banda police

यह भी पढ़ें - 240 किमी लंबी यह नई रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू, इसमें बनेंगे 16 बड़े प्लेटफार्म

बताते चलें कि अमन त्रिपाठी को उसके सात नाबालिग दोस्त जन्मदिन पार्टी के नाम पर अपने साथ ले गए थे और केन नदी के किनारे पार्टी की गई, जहां कुछ लोगों ने शराब और बीयर का भी सेवन किया था इसलिए यह तय है कि हत्या में उनके नाबालिग दोस्तों का ही हाथ हो सकता है। इसलिए पुलिस ने उनके नाबालिक दोस्तों को कोतवाली बुलाकर एक एक से अलग-अलग पूछताछ की। जिसमें उनके दोस्तों ने बताया कि नहाते समय उसकी डूबने से मौत हुई है और स्कूटी व शर्ट इधर उधर मिलने की बात पर सफाई देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह डर गए थे इसलिए स्कूटी वगैरा इधर-उधर डाल दी थी।पुलिस ने उनके दोस्तों की बातों को आधार मानते हुए स्पष्ट कर दिया कि अमन की मौत पानी में डूबने से हुई थी।कोतवाली प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह बार-बार यही तर्क दे रहें हैं कि हत्या पानी में डूबने से हुई है।

इधर मृतक की मां मधु त्रिपाठी ने कोतवाली पहुंचकर 2 दिन पहले हंगामा किया और कहा कि इस हत्या में उसके नाबालिग दोस्तों का ही हाथ है। उन्होंने बकायदा एक साथी का नाम भी लिया और कहा कि उसी ने मेरे बेटे की हत्या की है लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मौन साध रखा है। उधर मृतक के पिता ने इस मामले में आईजी चित्रकूट रेंज के सत्यनारायण से भी शिकायत की है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। आई जी ने इस पर जांच नए सिरे से पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है लेकिन धीरे-धीरे ए सप्ताह से ज्यादा समय गुजर गया लेकिन पुलिस हत्या की गई थी समझाने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें - बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

इस मामले में सत्ता पक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधि सांसद विधायक की चुप्पी मामले को पेचीदा बना रही, उनकी पार्टी की पूर्व सभासद के बेटे की हत्या में पुलिस की संदिग्ध भूमिका होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी तरह का एक्शन न लेने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। इस बारे में माना जा रहा है कि मृतक के दोस्त जो इस हत्या में फंसते नजर आ रहे हैं वह भी सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं के बेटे हैं, जिससे जनप्रतिनिधि इस मामले मूकदर्शक बने हैं या फिर आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे है। दबाव बनाने में संघ के नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा और जनप्रतिनिधियों की भूमिका से भी पर्दा उठ पाएगा।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 5
Wow Wow 0