अराजकतत्वों को चिन्हित कर जारी करें रेड कार्ड : एसपी
एसपी अरूण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर...
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गोष्ठी
चित्रकूट(संवाददाता)। एसपी अरूण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने चुनाव में बाह्य जनपद से आने वाले पुलिस बल के व्यवस्था तैयारियां, कलस्टर मोबाइल, रेड कार्ड दिए जाने के सम्बन्ध में वार्ता की।
यह भी पढ़े : वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
चुनाव में गढ़बड़ी फैलाने वाले लोगो को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्ध कराने के साथ ही क्रिटिकल व वल्नरेबुल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करने के निर्देश दिए। कहा कि अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रेड कार्ड जारी करें। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण