IRCTC लखनऊ के पर्यटकों को 15 अक्टूबर से कराएगा केरल की सैर
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ के पर्यटकों को 15 अक्टूबर से केरल की सैर कराएगा..
लखनऊ,
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ के पर्यटकों को 15 अक्टूबर से केरल की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
यह भी पढ़ें - ट्रेन के सामने आ गया भेड़ों का झुंड, रेलवे ट्रेक पर 50 से ज्यादा भेड़ों की कटकर मौत
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ के पर्यटकों को 15 अक्टूबर से केरल की सैर कराई जाएगी। यह यात्रा लखनऊ एयरपोर्ट से 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 22 अक्टूबर को यहां आकर समाप्त होगी। 06 रातों और 07 दिनों की यात्रा के दौरान पर्यटकों को कोयम्बटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी आदि घूमने का मौका मिलेगा।
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी। पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 64,200 रुपये देने होंगे। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन से कराई जा सकती है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - नवरात्रि में यात्रियों को ट्रेनों में फलाहार और सात्विक भोजन देने की तैयारी
यह भी पढ़ें - कानपुर से मुंबई बाया मानिकपुर चलेगी हर सप्ताह स्पेशल ट्रेन
हि.स