ट्रेन के सामने आ गया भेड़ों का झुंड, रेलवे ट्रेक पर 50 से ज्यादा भेड़ों की कटकर मौत

बुधवार को दोपहर पवारखेड़ा स्टेशन के पास इटारसी आ रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने भेड़ों का झुंड ट्रेक पर आ गया..

Sep 14, 2022 - 05:45
Sep 14, 2022 - 05:46
 0  6
ट्रेन के सामने आ गया भेड़ों का झुंड, रेलवे ट्रेक पर 50 से ज्यादा भेड़ों की कटकर मौत

बुधवार को दोपहर पवारखेड़ा स्टेशन के पास इटारसी आ रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने भेड़ों का झुंड ट्रेक पर आ गया। इस हादसे में 50 से ज्यादा भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौत हो होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार राजस्थानी चरवाहों की भेड़ों का झुंड बुधवार को अचानक ही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आ गया था

इन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन दूरी कम होने के कारण 50 से ज्यादा भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गईं है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह से करीब 15 मिनट ट्रेन पवारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद जीआरपी व आरपीएफ चौकी का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। कुछ साल पूर्व राजस्थानी चरवाहों के ऊंठ भी ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें - नवरात्रि में यात्रियों को ट्रेनों में फलाहार और सात्विक भोजन देने की तैयारी

यह भी पढ़ें - कानपुर से मुंबई बाया मानिकपुर चलेगी हर सप्ताह स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली अवध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 3