कानपुर से मुंबई बाया मानिकपुर चलेगी हर सप्ताह स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कानपुर से लोकमान्य टर्मिनल के लिए एक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है..

कानपुर से मुंबई बाया मानिकपुर चलेगी हर सप्ताह स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कानपुर से लोकमान्य टर्मिनल के लिए एक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी सं. 04151/04152 कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का संचालन 7 अक्टूबर 2022 से 25 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा। इस दौरान यह ट्रेन 8 फेरे लगाएगी।

इसी तरह से लोकमान्य तिलक से – गाड़ी सं. 04152, प्रत्येक शनिवार 8 अक्टूबर से शुरू होगी और 26 नवंबर तक इसका संचालन होगा। इस ट्रेन में एसएलआरबी दो, सामान्य श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 8, एसी तृतीय 8, एसी द्वितीय श्रेणी 1 बोगी। इस तरह कुल 24 बोगी ट्रेन में होंगी।

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली अवध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

  • समय एवं ठहराव  

गाड़ी सं. 04151  कानपुर सेंट्रल - लोकमान्य तिलक स्टेशन  गाड़ी सं. 04152  लोकमान्य तिलक- कानपुर सेंट्रल

आगमन  प्रस्थान   आगमन  प्रस्थान 

-- 1545 कानपुर सेंट्रल 1525 --

1645 1647 फतेपुर  1405 1407

1810 1815 प्रयागराज 1240 1245

Pass 2010 मानिकपुर  Pass 1100

2105 2110 सतना  0840 0850

2220 2222 कटनी  0725 0730

2330 2340 जबलपुर 0615 0625

0325 0335 इटारसी 0255 0300

Pass 0615 खंडवा Pass 0050

0800 0805 भुसावल 2300 2305

1155 1200 इगतपुरी  1935 1940

1455 -- लोकमान्य तिलिक  -- 1715

यह भी पढ़ें - खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस का महोबा से पहले इस स्टेशन पर जारी रहेगा अस्थायी ठहराव

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : यूपी में दीपावली पर इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, तैयारी शुरू

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
1
wow
1