बाँदा में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला का आयोजन

एक बैठक में समस्त स्टेक होल्डर विभागों, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ मानव श्रंखला के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

बाँदा में  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला का आयोजन

बाँदा : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जनपद में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राएं, उच्च शिक्षा के विद्यार्थी, और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भाग लेंगे।

जिलाधिकारी महोबिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा अभियान में सभी विभागों, एनजीओ, एनएसएस, एनसीसी और व्यापारियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

यह कार्यक्रम  23 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न11:00 बजे आयोजित होगा और इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0