आवर्तनशील खेती करने वाले कृषकों का सम्मान

रविवार को बड़ोखर खुर्द के आदर्श ग्राम में मानवीय शिक्षा संस्थान ह्यूमन एग्रियन सेंटर द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह...

आवर्तनशील खेती करने वाले कृषकों का सम्मान

बाँदा। रविवार को बड़ोखर खुर्द के आदर्श ग्राम में मानवीय शिक्षा संस्थान ह्यूमन एग्रियन सेंटर एवं सीआरआई पंप द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की बगिया में आवर्तनशील किसानों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में कुल 11 किसानों को सम्मानित किया गया।

ये सम्मान समारोह उन किसानों के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने पर्यावरण संतुलन, रोज़गार वृद्धि, पौष्टिक आहार एवं कृषक समृद्धि की दिशा में कार्य कर रहे है। 

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड : मराठा कालीन मंदिर में बृज की तरह श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाने की तैयारी

सम्मानित किसानों में गुलाब सिंह, पून्ना, विजय यादव, प्रीतम सिंह, यशपाल सिंह, शिवनारायण सिंह, इंद्र सिंह, शिव पर्वत सिंह राजपूत, नवल किशोर सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, और मदन मोहन जैसे प्रमुख किसान शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हमीरपुर युवराज सिंह उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में पूर्व चेयरमैन अशोक अवस्थी, उप कृषि निदेशक विजय कुमार, सीआरआई पंप के शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीनदयाल सोनी और पूर्व अध्यक्ष लवलेश सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़े : महोबा से राठ होते हुये भिण्ड तक जल्द निकलेगी रेलवे लाइन

कार्यक्रम का संचालन पंकज बागवान द्वारा किया गया, और अंत में सीआरआई पंप के डिस्ट्रीब्यूटर शान सिंह ने सभी सम्मानित किसानों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह कार्यक्रम सामाजिक संगठन और शैक्षिक जगत के लोगों के बीच तकनीकी कृषि विचारों पर मंथन का अवसर बना। इस आयोजन से कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0