झलोखर गांव में बसंत पंचमी पर विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में बसंत पंचमी के पावन अवसर एवं गांव के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों द्वारा विष्णु महायज्ञ...

Jan 23, 2026 - 17:25
Jan 23, 2026 - 17:27
 0  5
झलोखर गांव में बसंत पंचमी पर विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

कुरारा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में बसंत पंचमी के पावन अवसर एवं गांव के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों द्वारा विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर पारंपरिक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।

कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर गांव के देव स्थानों में पूजा-अर्चना करते हुए मां भुइंयारानी मंदिर के तालाब पहुंची, जहां विधिवत जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखे मंगल गीत गाती रहीं, वहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ गांव का भ्रमण किया गया।

यज्ञाचार्य बृजेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन वेदी में अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञ का विधिवत शुभारम्भ कराया। यज्ञ के यजमान जयकला एवं शिरोमणि गर्ग हैं, जबकि श्रीमद्भागवत कथा के यजमान दीपिका एवं राजकुमार भारद्वाज हैं। कथा व्यास के रूप में अयोध्या से पधारे शिवम जी महाराज ने कथा का शुभारम्भ किया।

आयोजकों के अनुसार यज्ञ की पूर्णाहुति 29 जनवरी को संपन्न होगी, वहीं 31 जनवरी को समापन अवसर पर मंदिर दरवाजा परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0