चौधरी चरण सिंह जयंती पर कृषि मेले में प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित
किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय...
हमीरपुर। किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, हमीरपुर में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी/गोष्ठी तथा फल–शाकभाजी शो का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद भर से बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, डीसीडीएफ अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि स्व. चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन, कृषि विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिनका लाभ किसानों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने किसानों से उन्नत खेती अपनाने, सफल किसानों से सीख लेने तथा कृषि विज्ञान केंद्र एवं विभागीय विशेषज्ञों से जुड़ने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सिंचाई संसाधनों के विस्तार एवं खेत तालाबों के निर्माण से कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बागवानी के क्षेत्र में भी जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। मुस्करा विकासखंड के किसानों द्वारा मुसम्मी उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित कर निर्यात तक पहुंचना जनपद की बड़ी उपलब्धि है।
उप कृषि निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मेले में कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत तकनीकों, उत्पादन बढ़ाने के उपायों एवं सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकासखंड से चयनित 5-5 प्रगतिशील किसानों को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद स्तर पर चयनित 34 किसानों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में सात हजार एवं पांच हजार रुपये, शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जी.के. द्विवेदी द्वारा किया गया। अंत में जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरी शंकर ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया। किसान मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
