हमीरपुर : छेड़खानी के झूठे आराेप से आहत किसान ने दी जान, दंपति समेत तीन पर केस
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ मामले में फसाने से आहत किसान के आत्महत्या...

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ मामले में फसाने से आहत किसान के आत्महत्या मामले ने नया माेड़ ले लिया है। इस मामले में अब मृतक के परिजनाें की तहरीर पर उल्टा झूठा मुकदमे में फसाने के चलते थाना पुलिस ने दंपति और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : बाँदा : स्कूल में शिक्षा या साजिश? नाबालिग छात्रा और शिक्षक के रहस्यमयी रिश्ते की जांच शुरू
कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल ने सोमवार को बताया कि बचरौली गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्हाेंने आराेप लगाया है कि उनके परिवार के सदस्य और किसान रघुवीर पर गांव में रहने वाली सुमन पत्नी श्यामबिहारी अहिरवार ने 23 जुलाई को शाम सात बजे पकड़ कर अश्लील हरकतें करने और जानमाल की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आराेप लगाया था। 25 जुलाई को इस शिकायत की जांच करने थाना पुलिस गांव आई और आराेप झूठा पाया। अपनी साजिश में महिला के कामयाब न हाेने पर उसका पति श्यामबिहारी व उसका बेटा अखिलेश रात में रघुवीर के घर पहुंचे और उसे खींचकर रास्ते में ले जाकर जूतों की माला गले में डाल दी। शोर मचाने पर माैके पर अजय सिंह व राजेंद्र सिंह ने पहुंचकर रघुवीर काे छुड़ाया। इस पर श्यामबिहारी ने पांच लाख रुपये मांग रखी और न देने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए भाग गए। इस प्रताड़ना से आहत होकर किसान रघुवीर ने रात में लकड़ी की कड़ी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका शव 26 जुलाई को सुबह फांसी पर लटका मिला था।
यह भी पढ़े : झांसी रेल मंडल में यात्री सुविधाओं को लेकर नई पहल
थाना प्रभारी ने बताया कि झूठा आराेप लगाने से आहत हाेकर एक किसान के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में श्याम बिहारी, उसकी पत्नी सुमन, पुत्र अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के साथ ही आरोपिताें की तलाश कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






