ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत, मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग
कुरारा (हमीरपुर) | विकास खंड क्षेत्र के ककरऊ गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन जिस मार्ग पर निर्माण हो रहा है वहां छोटी पुलिया का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसके बावजूद पुलिया बनाए बिना ही सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे भविष्य में सड़क क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सीसी रोड निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क के दोनों किनारों पर ईंटें नहीं लगाई जा रही हैं, वहीं कच्चे रास्ते में केवल गिट्टी डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि पुलिया निर्माण के बाद ही सीसी रोड का कार्य कराया जाए।
इस संबंध में ककरऊ गांव निवासी सुनील, कमल, शिवेंद्र सिंह, मोहित, शरमन, अभिलाष, ताज मोहम्मद, रवि दीक्षित सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना पुलिया के सड़क का निर्माण जनहित के विपरीत है और इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी।
वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान रामलखन एवं संबंधित इंजीनियर अंजलि का कहना है कि पुलिया का निर्माण एस्टीमेट में शामिल नहीं है। इसके बाद निर्माण कार्य को बंद कर सामग्री को अन्यत्र ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में और अधिक नाराजगी फैल गई।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर मानक के अनुसार सीसी रोड निर्माण कार्य पूरा कराया जाए और आवश्यकतानुसार पुलिया का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को स्थायी और सुरक्षित सुविधा मिल सके।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...