बाँदा : छोटी बाजार पोल टूट जाने से गयी आधे जिले की लाइट, इस समय तक आएगी

आपके जिले बाँदा में आज दोपहर 1 बजे के बाद से अचानक बिजली गायब परेशांन हुए, लोगो को बता दें, की बिजली..

Mar 12, 2021 - 10:57
Mar 12, 2021 - 11:19
 0  1
बाँदा : छोटी बाजार पोल टूट जाने से गयी आधे जिले की लाइट, इस समय तक आएगी
फाइल फोटो

आपके जिले बाँदा में आज दोपहर 1 बजे के बाद से अचानक बिजली गायब परेशांन हुए, लोगो को बता दें, की बिजली शाम 5:30 बजे तक आ जाएगी।

यह भी पढ़ें - तीन वर्ष की मासूम के साथ गंदी हरकत करने वाले को मिली ये सजा नाकाफी है

आप सभी को बता दे की बिजली छोटी बाजार में फीडर में एक पोल टूट जाने के कारण चली गयी है।

इसको शाम तक ठीक कर लिया जायेगा। इसके पश्चात लाइट आ जाएगी। इसी कारण आप को विधुत आपूर्ति का सामना करना पद सकता है। शाम तक ये समस्या सामान्य हो जाएगी। 

साथ ही बता दें ये जानकारी बुंदेलखंड न्यूज़ के संवाददाता को अभियंता कांता प्रसाद द्वारा दी गयी है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट की जेल में हुई कैदी की मौत बनी रहस्य, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 2
Wow Wow 0