ग्राम प्रधान बहू के खाते से सरकारी धन निकाल, जेठ ने किया लाखों का गबन

जिले के विकासखंड बिसंडा अंतर्गत ग्राम कोर्रा खुर्द में प्रियंका पटेल प्रधान है लेकिन उनके जेठ अपने आप को स्वयं ग्राम प्रधान समझते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से साथ गांठ करके बहू ....

Aug 21, 2023 - 08:26
Aug 21, 2023 - 08:32
 0  1
ग्राम प्रधान बहू के खाते से सरकारी धन निकाल, जेठ ने किया लाखों का गबन

जिले के विकासखंड बिसंडा अंतर्गत ग्राम कोर्रा खुर्द में प्रियंका पटेल प्रधान है लेकिन उनके जेठ अपने आप को स्वयं ग्राम प्रधान समझते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से साथ गांठ करके बहू के खाते से सरकारी धन निकालकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने जेठ और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें-बांदाः रेप और छेड़खानी के फर्जी मुकदमे दर्ज कराती है मां बेटी, सीओ सिटी और प्रधान को भी फंसाया

ग्राम प्रधान प्रियंका पटेल का कहना है कि मेरी जेठानी स्व. अमिता देवी पत्नी पवन कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में मुझे निर्वाचित घोषित किया गया। जिससे मैंने 31 दिसंबर 2021 को शपथ ग्रहण की थी। मरने से पहले जेठानी ग्राम प्रधान थी इस कारण उनके पति पवन कुमार (ग्राम रोजगार सेवक) ग्राम सभा कोर्रा व सया के सभी कार्य करवाते थे। जिस कारण कोर्रा व सया ग्राम सभा से संबंधित सभी दस्तावेज उनके पास पहले से मौजूद थे। मैंने कई बार दस्तावेज मांगे लेकिन मुझे दस्तावेज नहीं दिए गए। 20 दिन पूर्व मात्र डोंगल ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें-कहां से आ रहे हो’ यह पूछना पडा महंगा,उसने इस छात्र की छुरा घोंप कर ले ली जान

 मुझे जानकारी मिली है कि ग्राम सचिव अनिल सिंह व ग्राम रोजगार सेवक पवन कुमार द्वारा मेरे हस्ताक्षर की कापी करते हुए डोंगल तैयार कर लिए गए थे। तपश्चात ग्राम सचिव व रोजगार सेवक द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय व सांसद निधि का लाखों रुपया मेरी जानकारी के बिना निकाल कर बंदर बांट कर लिया गया है। इस समय गोवंश आश्रय संचालित करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है, अन्य विकास कार्यों के नाम पर भी सरकारी धनराशि का अपव्यय उक्त दोनों की मिली भगत से किया जा रहा है। मेरे मना करने पर ग्राम सचिव व रोजगार सेवक द्वारा मुझसे अभद्रता की जा रही है और मेरे पति को भी डराया धमकाया जा रहा है‌। उक्त दोनों की दबंगई के चलते में सरकारी योजनाओं के का कार्यों का कुशलता पूर्वक संचालन नहीं कर पा रही हूं। ग्राम प्रधान ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित दस्तावेज दिलाने की मांग की है, ताकि ग्राम पंचायत का सही ढंग से संचालन किया जा सके।

यह भी पढ़ें-बालू खदानों में वाहनों के आवागमन से परेशान स्कूली बच्चों का हंगामा, सड़क जाम की

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0