सोशल मीडिया पर खूब चला ट्रेंड विकास की मेट्रो, लगभग 1.5 बिलियन इम्प्रेशन, 75 हजार ट्वीट

उत्तर प्रदेश के कानपुर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो सिटी का दर्जा मिलना सोशल मीडिया..

Dec 29, 2021 - 06:57
Dec 29, 2021 - 07:06
 0  5
सोशल मीडिया पर खूब चला ट्रेंड विकास की मेट्रो, लगभग 1.5 बिलियन इम्प्रेशन, 75 हजार ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो सिटी (Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Yogi Adityanath visited Metro City)
  • मोदी, योगी ने कानपुर को दी मेट्रो की सौगात, ट्विटर पर लोगों ने कहा बदल रहा है यूपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो सिटी का दर्जा मिलना सोशल मीडिया को खूब भाया है। मंगलवार को पूरे दिन फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया मंच कानपुर के मेट्रो की चर्चा से गुलजार रहे।

सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी-योगी की कानपुर मेट्रो यात्रा की तस्वीरें पोस्ट किए तो बदल रहे उत्तर प्रदेश को लेकर अपना नजरिया भी साझा किया। अपनी टिप्पणियों में लोगों ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मेट्रो शहर होने को लेकर गर्व भी जताया और पिछले दशकों में यूपी के पिछड़ेपन को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज भी कसा।

यह भी पढ़ें - शाहरुख खान के बेटे आर्यन की रेव पार्टी में, बुन्देलखण्ड की एक युवती भी शामिल

ट्विटर की बात करें तो करीब 75 हजार ट्वीट अकेले ‘विकास की मेट्रो’ के साथ किये गए। ट्विटर यूजर्स ने कानपुर के इतिहास, संस्कृति की कहानियां बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अंश भी कोट किये।

प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन करते हुए कानपुर के मशहूर ‘ठग्गू के लड्डू’ और पनकी वाले हनुमान जी की बात तो की ही, झाड़े रहो कलक्टरगंज जैसे स्थानीय जुमलों से भी लोगों के मन को छुआ।

यह भी पढ़ें - टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन

  • ट्विटर पर घंटों टॉप ट्रेंड करती रही विकास की मेट्रो

ट्विटर पर लोगों ने प्रधानमंत्री की संवाद शैली की भी खूब सराहना की तो उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के संजाल, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, नोएडा फिल्म सिटी जैसे दूरगामी असर वाले प्रोजेक्ट के लिए सीएम योगी की भी खूब तारीफ की। ट्विटर की भाषा में कहें तो ‘विकासकीमेट्रो’ इंडिया ट्रेंडिंग में घंटों टॉप पर रहा।

खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग के साथ 75 हजार ट्वीट किये जा चुके थे। इस पर लगभग 1.5 बिलियन इम्प्रेशन थे। यही नहीं, इस हैशटैग से किये गए ट्वीट की पहुंच करीब 150 मिलियन लोगों तक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर वायरल -बचपन का प्यार... वाह भई वाह भूल नही जाना

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1