झाँसी : पैसों के लिए युवती ने रच डाली स्वयं के अपहरण की पटकथा

नबावाद थाना क्षेत्र में बीते रोज एक युवती के अपहरण की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज..

Aug 31, 2021 - 05:36
Aug 31, 2021 - 05:40
 0  1
झाँसी : पैसों के लिए युवती ने रच डाली स्वयं के अपहरण की पटकथा
झाँसी नबावाद थाना (Jhansi Nabawad Police Station)

नबावाद थाना क्षेत्र में बीते रोज एक युवती के अपहरण की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज 12 घंटे में ही उसे खोज निकाला। पूंछतांछ में सामने आया कि युवती ने पैसों के लिए स्वयं ही अपने अपहरण की पटकथा तैयार की थी। हालांकि स्मार्ट पुलिसिंग ने इसकी पोल खोल दी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लाखों रुपये का माल समेत पांच गिरफ्तार

28 अगस्त को आकाश नाम के युवक ने थाना नवाबाद में शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी चचेरी बहन सुनीता उसके साथ मानिक चैक बाजार गई थी। बाजार में उसे छोड़कर वह इसलिए चला गया क्योंकि उसकी बहन ने इलाइट पर जीजा के खड़े होने की बात बताई थी।

इसके बाद उसके मोबाइल पर उसकी बहन के अपहरण की सूचना मिली और उसे फिरौती की पहले 05 लाख और फिर 20 लाख की रकम मांगी गई। युवक की शिकायत के बाद पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़ें - दो मासूम बच्चियों को उसने कुएं में फेंका और खुद फांसी पर झूल गई

एसएसपी शिवहरि के निर्देशन पर पुलिस की चार टीमे गठित की गई। टीमों ने खोजबीन शुरु की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर युवती को खोजते हुए बरामद कर लिया। युवती को बरामद कर उसे थाने लाया गया। जहां उससे पूछतांछ की गई।

पूंछतांछ में यह सामने आया कि पैसों की लालच में उसने स्वयं ही यह साजिश रची थी। हालांकि पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे एक होटल से दबोच लिया।

एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि मामला गंभीर था। पर पुलिस को सफलता मिली।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : शैक्षणिक रिकार्ड में हेराफेरी कर नाबालिग से शादी कराने में मुकदमा दर्ज

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1