हमीरपुर : शैक्षणिक रिकार्ड में हेराफेरी कर नाबालिग से शादी कराने में मुकदमा दर्ज

कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी को अभिलेख में हेराफेरी कर बालिग दिखाकर अपने पुत्र के साथ शादी करा लेने के आरोप..

हमीरपुर : शैक्षणिक रिकार्ड में हेराफेरी कर नाबालिग से शादी कराने में मुकदमा दर्ज
फाइल फोटो

  • धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी को अभिलेख में हेराफेरी कर बालिग दिखाकर अपने पुत्र के साथ शादी करा लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। वही आज उसको गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें - झाँसी : सुबह घर से निकला पिता शाम को लौटा, घर में अर्धनग्न अवस्था मे मिला बेटी का शव

क्षेत्र के खरौंज गांवनिवासी बाबू हसन पुत्र रोशन ने मुन्ना खां की पुत्री कुमारी निशा परवीन के अभिलेख में हेराफेरी कर 16 जून 2020 को अपने पुत्र मो कासिम से निकाह कराने के आरोप में लडकी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

जबकि वह उस दिन नाबालिग थी। पिता ने उत्तर प्रदेश माद्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड का अंक पत्र प्रस्तुत किया था। इस साक्ष्य के आधार पर बाबु हसन के खिलाफ धोखाधड़ी करके शादी कर लेने का मामला दर्ज किया गया था। इसमे आज पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें - ऑनर किलिंग : युवक व युवती की हत्या कर शव यमुना में फेंके, पुलिस तलाश में जुटी

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1