चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला, उपनिरीक्षक की सूझबूझ से बची जान

कानपुर सेन्ट्रल पर रविवार देर शाम को प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया..

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला, उपनिरीक्षक की सूझबूझ से बची जान
कानपुर सेन्ट्रल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला..

कानपुर सेन्ट्रल पर रविवार देर शाम को प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। इस दौरान वहां पर मौजूद आरपीएफ उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी और गार्ड दिग्विजय की सूझबूझ से यात्री की जान बच गयी।

यह भी पढ़ें - देश में तेजी से पैर पसारने लगा ओमिक्रॉन,  देश में कुल 415 मरीज, जानें किस राज्य में कितने मरीज

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी रविवार देर शाम को गार्ड के साथ प्लेटफार्म नम्बर तीन पर गश्त कर रहे थे। रेलवे के समयानुसार लगभग 17:35 बजे गाड़ी संख्या 14124 के सामान्य कोच में चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप के नीचे चला गया।

कानपुर सेन्ट्रल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला..

यह देखकर वहां पर हड़कम्प मच गया और मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ने गार्ड को गाड़ी रोकने की जानकारी देते हुए दौड़ लगाकर यात्री को ट्रेन के नीचे से निकला। यात्री के माथे पर मामूली खरोंच आयी थी। यात्री हड़बड़ाहट व जल्दबाजी में अपना नाम रामप्रसाद बता रहा था, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है। आरपीएफ ने यात्री के स्वस्थ होने पर यात्रा करने के लिए कहने पर दोबारा से उसे कोच में सुरक्षित बैठाया। ट्रेन 17:37 पर पुन: अपने गंत्वय के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें - कानपुर : इत्र कारोबारी से मिली 150 करोड़ की नकदी, आयकर की कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

यह भी पढ़ें - कानपुर मेट्रो के 09 स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल ने दी 'प्लैटिनम रेटिंग'

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1