कार्यकारी अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी के महंत से की भेंट

आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए कार्यकारिणी के पदाधिकारी पूरी सिद्दत से जुटे हैं...

Feb 7, 2024 - 23:55
Feb 7, 2024 - 23:59
 0  10
कार्यकारी अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी के महंत से की भेंट

रामायण मेला की शोभा बढ़ाएंगें हनुमानगढ़ी के महंत

चित्रकूट। राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव में धर्माचार्यो, विद्वानो, मानस मर्मज्ञो एवं कलाकारों की विविधता इस बार विशेष तौर पर देखने को मिलेगी। आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए कार्यकारिणी के पदाधिकारी पूरी सिद्दत से जुटे हैं। 8 मार्च को उद्घाटन अवसर पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज मंच की शोभा बढ़ाएंगें।

यह भी पढ़े : विश्व फलक पर उप्र पर्यटन को मिलेगी उड़ान, खुलेंगे राेजगार के द्वार

राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने बताया कि हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज से अयोध्या जाकर भेंट की है। उन्होंने रामायण मेला के उद्घाटन अवसर पर पधारने के लिए आमंत्रण पत्र सौपा। जिसे महंत ने सहर्ष स्वीकार किया। कहा कि चित्रकूट के रामायण मेला में हिस्सा लेने की प्रबल इच्छा रही है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूर्ण होगी। उन्होंने मेले के 51वें महोत्सव को भव्य दिव्य संपन्न कराने का आर्शीवाद दिया। इस मौके पर महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, सदस्य राजाबाबू पांडेय, राजगोपाल, मंदिर के प्रमुख महंत सर्वेश्वर दास मौजूद रहे। गौरतलब हो कि पांच दिवसीय 51वां महोत्सव 8 से 12 मार्च तक चलेगा। जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम के आने की संभावना है। कार्यकारी अध्यक्ष श्री करवरिया ने यह भी बताया कि महोत्सव के समापन अवसर के लिए अयोध्या से पूर्व सांसद एवं श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत डा. रामविलास वेदांती की स्वीकृति मिली है। 

यह भी पढ़े : तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य को जान से मारने की धमकी,आरोपी की हुई पहचान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0