जोनल स्तर स्पोर्ट्स फेस्ट में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिस्पर्धाओं में जीते 8 स्वर्ण

एकेटीयू, लखनऊ द्वारा आयोजित डा. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2021-22 के जोनल स्तर पर लखनऊ जोन की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं..

Nov 25, 2021 - 05:14
Nov 25, 2021 - 05:18
 0  5
जोनल स्तर स्पोर्ट्स फेस्ट में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिस्पर्धाओं में जीते 8 स्वर्ण
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिस्पर्धाओं में जीते 8 स्वर्ण..

एकेटीयू, लखनऊ द्वारा आयोजित डा. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2021-22 के जोनल स्तर पर लखनऊ जोन की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 22 से 23 नवम्बर तक सम्पन्न हुआ, जिसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के 68 छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 8 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। 

यह भी पढ़ें - बांदा के चर्चित अमन हत्याकांड में 8 नाबालिग साथी गिरफ्तार, हमीरपुर क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

कॉलेज के प्रभारी खेलकूद ने बताया कि लखनऊ में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में संस्थान के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुये बालिका वर्ग में टेबिल टेनिस, चेस, जेवलिन थ्रो, 400, 800 एवं 1500 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीते।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिस्पर्धाओं में जीते 8 स्वर्ण..

बालक वर्ग में चेस एवं जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 800 मी. दौड़ एवं बालक वर्ग में हाई जम्प में रजत पदक अपने नाम किये। बालिका वर्ग में 4 गुणे 100 मी. रिले रेस, 100 मी. दौड़, शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीते एवं बालक वर्ग में 4 गुणे 400 मी. रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें - बहुचर्चित अमन त्रिपाठी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सदर विधायक ने मांग की

संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ल ने संस्थान की छात्रा खिलाड़ियों का विशेष उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कुल प्राप्त 15 पदकों में से 11 पदक बालिका वर्ग से आये हैं यह हमारे संस्थान के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान खेल के क्षेत्र में भी अपना शत-प्रतिशत देने के लिये संकल्पबद्ध है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिस्पर्धाओं में जीते 8 स्वर्ण..

उन्होंने संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अधिक से अधिक प्रतिभागिता के लिये प्रेरित किया। संस्थान के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त की गयी इस उपलब्धि पर संस्थान के कुलसचिव डा. आशुतोष तिवारी सहित समस्त शिक्षकों ने समस्त खिलाड़ियों एवं प्रभारी खेलकूद को हार्दिक शुभकामनायें दीं।

यह भी पढ़ें - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल का गन्दगी के खिलाफ जंग ऐलान, बांदा शहर को इन्दौर की तरह स्वच्छ बनायेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1