115 वाहनों से 3,59,000 रुपये का हुआ ई-चालान
सड़क सुरक्षा माह अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त...
चित्रकूट। सड़क सुरक्षा माह अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा कर्वी शहर के धनुष चौराहा, बेड़ी पुलिया, चकरेही चौराहा, गल्ला मण्डी गेल. पटेल तिराहा आदि प्रमुख मार्गो चौराहों पर दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट व चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए, वाहनों की चौकिंग की गयी। जिसमें 115 वाहनों से 3.59,000 हजार रुपये का ई-चालान किया गया। इस दौरान कृषि वाहनों में निशुल्क रेट्रोरेफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : गैर-इरादतन हत्या के तीन आरोपी लोहे की तार के साथ गिरफ्तार
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस टीम ने चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े : क्षेत्राधिकारियों का किया अर्दली रुम
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सीडीओ ने किया शुभारंभ