मंडलायुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा, एक्सईएन जल निगम समेत इन्हें किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद पहुचे चित्रकूटधाम के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गांव में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की..
महोबा,
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद पहुचे चित्रकूटधाम के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गांव में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की है। इस दौरान दिनेश कुमार सिंह विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 04 सरकारी मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने वाले अधिकारियों में एक्सईएन जल निगम समेत तीन सरकारी मुलाजिम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - एडीएम की कार से टकराई बाइक, युवक की मौत महिला घायल
जनपद महोबा पहुचे मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने पनवाड़ी विकासखण्ड के किल्हौवा गांव में खुली चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी है।इस दौरान विकास कार्यों लापरवाही बरतने वाले चार सरकारी मुलाजिमों पर मंडलायुक्त दिनेश कुमार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए जाने वाले अधिकारियों में कृषि विभाग में बतौर प्राविधिक सहायक देवेंद्र कुमार, जल निगम के एक्सईएन सन्देश तोमर, विद्युत विभाग के अवर अभियंता समेत एक अन्य अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने डीएम महोबा को निर्देश देते हुए गांव का औचक निरीक्षण करने के साथ ही रात्रि विश्राम कर गांव की समस्या से रूबरू होने की भी बात कही है।
यह भी पढ़ें - बुंदेली कलाकारों का लखनऊ में सम्मान, बढ़ा जिले का मान
यह भी पढ़ें - नई शिक्षा नीति 2020 पर वीरभूमि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ