स्वास्थ्य संबंधी मुद्दो पर किया विचार विमर्श
द हंस फाउंडेशन की बैठक जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में संपन्न हुई...
चित्रकूट। द हंस फाउंडेशन की बैठक जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। बताया कि संस्था स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा और क्षेत्र में अन्य प्रासंगिक मुद्दों के संबंध में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़े : नई तकनीकि से खाद्यान्न वितरण की डीएम ने देखी व्यवस्था
बैठक में जनपद चित्रकूट में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी हुई। ये संगठन स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा और क्षेत्र में अन्य प्रासंगिक मुद्दों के संबंध में कार्यरत हैं। आगे बढ़ते हुए, संगठनों ने अपने संघर्षों को समझते हुए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में और अधिक गहराई से सहयोग करने का वादा किया है। इस मौके पर अनिल सिंह डायरेक्टर जन शिक्षण संस्थान, डॉ प्रभाकर सिंह डायरेक्टर विकास पथ सेवा संसथान, रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा परियोजना प्रबंधक द हंस फाउंडेशन, राधा देवी परियोजना समवन्यक, संजय, अभिमन्यू सिंह, कमलाशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : उप्र में सपा से गठबंधन का एलान, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस