समर्पण दिवस : निरंकारी परिवार ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में समर्पण दिवस कार्यक्रम बांदा के संत कन्हैयालाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ...

May 15, 2024 - 00:35
May 15, 2024 - 00:38
 0  2
समर्पण दिवस : निरंकारी परिवार ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में मनाया समर्पण दिवस

चित्रकूट(संवाददाता)। बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में समर्पण दिवस कार्यक्रम बांदा के संत कन्हैयालाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर निरंकारी परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़े : श्यामल जैन ने बढ़ाया मान

सोमवार को लोढ़वारा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में चार से सात बजे तक सत्संग का आयोजन किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा ने अपने संदेश में कहा कि जब हर पल निरंकार प्रभु के प्रति पूर्ण समर्पित भाव से जीवन जीते है तब वास्तविक रूप में मानवता का कल्याण होता है। ऐसा ही प्रेम भक्ति से युक्त जीवन बाबा हरदेव ने जीकर दिखाया। बताया कि बाबा जी ने निःस्वार्थ भाव से जीवन जीने की कला सिखाई। जब परमात्मा से सच्चा प्रेम हो जाता है तब इस मायावी संसार के लाभ और हानि प्रभाव नहीं डाल पाते। उन्होंने सदैव गुरु का सेवक बनकर सच्ची भक्ति निष्ठा निभाई न कि किसी रिश्ते से जुड़े। इस दौरान निरंकारी भक्तो ने उनके गुणों को गीत, भजन एवं कविताओं के माध्यम से व्यक्त किए। यह जानकारी मीडिया सहायक सचिन श्रीवास्तव ने दी है। 

यह भी पढ़े : ईवीएम कमिश्निंग कार्यों का डीएम ने लिया जायजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0