दमोह पुलिस ने फिर साबित किया : दमोह सुरक्षित हाथों में
नगर में एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। बीते दो दिन से लापता दो नाबालिग छात्राएं, जो कि 9वीं कक्षा में पढ़ती थीं....
दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती की रिपोर्ट....
दमोह। नगर में एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। बीते दो दिन से लापता दो नाबालिग छात्राएं, जो कि 9वीं कक्षा में पढ़ती थीं, पुलिस की मुस्तैदी के चलते सुरक्षित घर वापस लौट आई हैं। बिना मोबाइल के घर से निकली इन छात्राओं को पुलिस ने कुशलतापूर्वक लोकेशन ट्रेस कर ढूंढ निकाला। बेटियों के सुरक्षित वापस आने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़े : झाँसी : मजदूर को यातनाएं देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की शुरुआत तब हुई जब नगर के एक स्कूल से पढ़ाई के बाद घर न लौटने पर दोनों छात्राओं के परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ति सोमवंसी के निर्देश में एडिशनल एसपी, सीएसपी, और कोतवाली टीआई आनंद सिंह की टीम ने तेजी से काम किया। पुलिस की साइबर सेल में माहिर टीम ने 48 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को हीराकुंड एक्सप्रेस से ढूंढ निकाला।
इस मामले में दमोह पुलिस और रेलवे पुलिस के तालमेल ने भी अहम भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि बच्चियों के पास मोबाइल नहीं था, इसके बावजूद पुलिस ने तकनीकी कौशल से उनकी लोकेशन का पता लगाते हुए संपर्क बनाए रखा और आखिरकार सफलता प्राप्त की।
छात्राओं के लापता होने के बाद उनके परिवारवालों की चिंता का माहौल था, लेकिन पुलिस की इस सफलता के बाद परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दमोह पुलिस लोगों की सुरक्षा और राहत के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : महोबा : मुस्लिम युवक महेश बनकर मंदिर में घुमा रहा था हिंदू युवती काे