विधायक रामबाई का फिर अजीब बयान- मध्यप्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिले

पने बयानों से चर्चाओं बंटोरने वाली वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार...

May 30, 2023 - 05:42
May 30, 2023 - 05:54
 0  6
विधायक रामबाई का फिर अजीब बयान- मध्यप्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिले

दमोह,

अपने बयानों से चर्चाओं बंटोरने वाली वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार ने फिर अजीब बयान दिया है। उनका कहना है कि 2023 विधानसभा चुनाव में इस बार फिर मध्यप्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिले, ताकि जो भी पार्टी सरकार बनाए उसे मेरी जरूरत पड़े और मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी शर्तें मनवा सकूं।

यह भी पढ़ेंपरीक्षा देने गई साली को जीजा ले उड़ा, ससुर ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

विधायक रामबाई का कहना है कि मेरी ख्वाहिश थी कि पथरिया विधानसभा क्षेत्र में एक कृषि विश्वविद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाए, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण यह ख्वाहिश ही रह गई। अब यदि 2023 के चुनाव में फिर से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता और सरकार बनाने के लिए उनकी जरूरत पड़ती है तो निश्चित रूप से वे अपने क्षेत्र के विकास की शर्त रखेंगी और अपने क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय और केंद्रीय विद्यालय की मांग शर्त के रूप में रखकर समर्थन करेंगी।

यह भी पढ़ेंटमाटर की कैरेट में बैठकर ढाई फीट लंबी नागिन, जब पहुंची सब्‍जी मंडी

रामबाई ने कहा कि जनता की सेवा करना ही नेता का पहला कर्तव्य होता है। जनता ही नेता बनाती है, इसलिए नेता बनने के बाद मैं अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर उनकी समस्याओं का समाधान करती हूं। पांच साल के कार्यकाल में मैंने क्षेत्र में 65 से 70 सड़कों को स्वीकृत कराया है, कई पुलों का निर्माण करवाया है। मैं कभी अपने लोगों की समस्याओं को अगले दिन पर नहीं टालती तत्काल फैसला करती हूं। अगली बार मौका आएगा तो जो बाकी कार्य रह गए हैं उन्हें पूरा करूंगी। विधायक के इस बयान से लग रहा है कि वे आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं।

यह भी पढ़ें- बेरहम हुई महोबा पुलिस, युवक के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर, दी अमानवीय सजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0