घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

घर में घुसकर महिला से अश्लील बातें व छेड़खानी किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित को पकड़कर न्यायालय ....

घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

जालौन, 

घर में घुसकर महिला से अश्लील बातें व छेड़खानी किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कही ये बड़ी बात



कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी घर में अकेली थी। तभी मनजीत याज्ञिक निवासी छिरिया सलेमपुर जबरन उनके घर में घुस गया। घर में घुसकर वह पत्नी के साथ अश्लील बातें करने लगा और उसके साथ छेड़खानी कर दी। जब पत्नी ने विरोध किया तो गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में कोतवाल समीर सिंह को सूचना मिली कि उक्त आरोपित कहीं बाहर भागने की फिराक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें - बांदा में भी दिखा गुजरात के चक्रवात बिपरजॉय का असर, 8 घंटे मूसलाधार बारिश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1