दमोह जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
कोरोना कोविड 19 इस समय महामारी के रूप में फैला हुआ है। जिले में लगातार मरीजों की बढती संख्या इस समय चिंता का कारण बन रही है। दमोह जिले में कोरोना कोविड 19 के मरीज की मौत को लेकर जिला प्रशासन एवं संबधित विभाग सहित आम जनमानस में हडकंप मचा हुआ है। मंगलवार देर रात्रि यह सूचना मिली कि दमोह के कोरोना कोविड 19 पॉजिटिव मरीज की सागर से भोपाल ले जाते समय रायसेन के पास रास्ते में मौत हो गयी। ज्ञात हो कि उक्त मरीज को दो दिन पूर्व ही गंभीर अवस्था में दमोह जिला चिकित्सालय से सागर भेजा गया था, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसको भोपाल भेजा जा रहा था जिसकी रास्ते में मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें : उप्र में कोरोना से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बटियागढ क्षेत्र के ग्राम फुटेरा का यह व्यक्ति है जिसकी उम्र लगभग 60 बर्ष बतायी जाती है।
यह भी पढ़ें : 33 किलो गांजा बरामद
वहीं जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि टेलीमेडिसिन से आज 178 लोगों की कांउसलिंग की गई इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में (केवल सर्दी, खांसी,जुकाम, बुखार वाले मरीज) 11 रोगियों का परीक्षण तथा अन्य शासकीय अस्पताल में 46 रोगियों का परीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार