डीएम ने निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं...

May 1, 2024 - 01:16
May 1, 2024 - 01:18
 0  2
डीएम ने निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग का किया निरीक्षण

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर कृषि भवन में निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : देश में मई माह से शुरू होने वाले नौतपा में पड़ेगी भीषण गर्मी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पैकेटिंग में विभिन्न प्रपत्र, लिफाफा, स्टेशनरी, बैग, स्टेशनरी, पीठासीन अधिकारी डायरी, मतदाता पर्ची आदि को देखा, उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि निर्वाचन सामग्री पैकेटिंग के साथ प्रत्येक बैग में यह अवश्य देख लिया जाए कि कोई भी निर्वाचन सामग्री छूट तो नहीं गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों के जमा कराए जाने के साथ-साथ जो स्टेशनरी जमा होनी है उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

यह भी पढ़े : उप्र के कई जनपदों में लू की चेतावनी, 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्धन, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0