मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को मतदान...

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में चल रहे दोनों पालियों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया, ईवीएम संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान संबंधी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा। मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे। ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
निर्वाचन में मतदान महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त कर लें। यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य करें। मास्टर ट्रेनर्सो ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी गई। प्रशिक्षण 12 कक्षाओं में संपादित कराया जा रहा था। जिसमें 120 पोलिंग पार्टियां प्रथम पाली एवं 120 पोलिंग पार्टियों द्वितीय पाली में प्रशिक्षण लिया। पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी शामिल रहे। कहा कि मतदान के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है और न ही किसी प्रकार का मद्य निषेध व धूम्रपान कोई मतदान कार्मिक करेगा। उन्होंने मतदान कार्मिकों के लिए चित्रकूट एवं मानिकपुर विधानसभा में बनाए गए पोस्टल बैलेट, ईडीसी के माध्यम से मतदान बूथों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवकली रामकेश प्रथम मतदान अधिकारी को शराब के नशे में पाए जाने पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराकर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम मोहम्मद जसीम, सतीश चन्द्र, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






