आयुक्त-डीआईजी ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक...

चित्रकूट(संवाददाता)। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण, निर्भीक संपन्न कराए जाने को लेकर चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पोलिंग पार्टी के रवानगी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी की।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






