ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना की...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

चित्रकूट। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। मृतक के चाचा ने अज्ञात लोगो पर युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जिला बार एसोसिएशन चुनाव के हुए मतदान, 505 मतदाताओं ने डाला वोट

राजापुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी नीरज (22) पुत्र फूल शंकर रविावर की शाम घर से नागपुर जाने की बात कह निकला था। देर रात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जब घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को हुई तो शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा सुखेन्द्र ने बताया कि नीरज नागपुर मे एक प्राइवेट कम्पनी मे रह कर काम करता था। बीते दिन वह घर आया था। रविवार को वापस जाने को घर से निकला था। सोमवार की सुबाह पुलिस के फोन आने पर घटना की जानकरी हुई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयो मे छोटा था। माँ राजकुमारी का बेटे की मौत के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगो ने उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेक दिया है। बताया कि उसके सिर मे चोट है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की ठोकर से उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हुई कृषि गोष्ठी एवं प्रदर्शनी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0