जिला बार एसोसिएशन चुनाव के हुए मतदान, 505 मतदाताओं ने डाला वोट
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सोमवार को मतदान हुआ। कुल 548 मतदाताओं में 505 मतदाताओं ने वोट डाला...
चित्रकूट। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सोमवार को मतदान हुआ। कुल 548 मतदाताओं में 505 मतदाताओं ने वोट डाला। चुनाव में अधिवक्तओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह से ही लाइन लगाकर अधिवक्तओं ने वोट डाला। मतदान शुरु होने से लेकर मतदान के दौरान अंतिम समय तक प्रत्याशी संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगते रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हुई कृषि गोष्ठी एवं प्रदर्शनी
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए सुरेश तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, जगत नारायण पांडेय, सुरेश कुमार सिंह, रामसजीवन वर्मा के बीच मुकाबला है। महासचिव पद में राज कुमार यादव व पंकज त्रिपाठी आमने सामने का मुकाबला है। कोषाघ्यक्ष पद पर मनमोहन चतुर्वेदी, कामता प्रसाद रैकवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में शिव कुमार सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, कनिष्ट उपाध्यक्ष पद में शमीम हसन, नीरू गुप्ता सहित अन्य पदों के लिए मतदान हुआ। चुनाव इल्डर कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : अच्छा कार्य करने पर सम्मेलन में ‘आशा’ को मिला सम्मान
जिसमें चेयरमैन बुआराम शुक्ला, निर्वाचन अधिकारी चंद्रपाल, योगेश कुमार श्रीवास्वत, सहायक चुनाव अधिकारी दमयंती, शिवपूजन शुक्ला, विनीत पयासी, आलोक त्रिपाठी मौजूद रहे। सुबह से लेकर शाम तक कचहरी परिसर में हर प्रत्याशी के बस्ते लगे रहे। बस्तों में भी दिन भर सभी की खूब मेहमान नवाजी भी देखी गई।