मांगों को लेकर एक मई को शिक्षक करेंगें धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता मे...

Apr 28, 2025 - 10:02
Apr 28, 2025 - 10:03
 0  4
मांगों को लेकर एक मई को शिक्षक करेंगें धरना प्रदर्शन

चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता मे रविवार को अटल पार्क कर्वी मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री, महिला मोर्चा व संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रांतीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक मे जनपदीय अध्यक्ष व मंत्री द्वारा शिक्षकों की लम्बित समस्याओं से अवगत कराया गया था। इस पर कार्यसमिति ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि शिक्षकों की लम्बित 14 समस्याओं के समाधान के लिए एक मई को प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। जिले में अपरान्ह 1 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन अपरान्ह तीन बजे से जनपद मुख्यालय के मुख्य मार्ग से बाइक स्कूटी रैली निकालते हुये जिलाधिकारी कार्यालय जाकर 14 सूत्रीय ज्ञापन सोपेंगें। संगठन ने जनपद के समस्त शिक्षकों से अपील किया कि भीषण गर्मी और असुविधा के बावजूद सभी को अपने हित के लिए एक मई को विद्यालय समय के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय आकर अपनी आवाज बुलंद करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0