सुपर चैलेंज कप : विधायक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला

सुपर चैलेंज कप बरेठी में खेले गए पहले मैच में बछरन टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया...

सुपर चैलेंज कप : विधायक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला

चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी में खेले गए पहले मैच में बछरन टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तरौंहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जिसमे बल्लेबाज सोनू ने 23, आजाद ने 15, आरिफ ने 12, नदीम ने 11 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछरन टीम ने 79 रन ही बना सकी। तरोहा टीम के खिलाड़ी आरिफ को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त किया आरिफ ने तीन विकेट लिए। मैच के आठवें दिन सदर विधायक अनिल प्रधान ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार बताकर उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजनों से युवाओं में आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवा वर्ग शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होते हैं। मैच के संयोजक अभिनंदन प्रसाद व अध्यक्ष फूलचंद निषाद सहित सभी खिलाड़ी अपने बीच युवा विधायक को पाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

यह भी पढ़े : महाकुंभ-2025 : झांसी में 11 जनवरी से बसों के लिये रूट डायवर्जन लागू

दूसरा मैच औदहा और शाहपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें औदहा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 140 रन बनाए। जिसमे राहुल ने 57, रोहित यादव 37, राकेश 20, सैफ ने 20 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में शाहपुर टीम के गेंदबाज दुर्गेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट, लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहपुर की टीम 15 ओवरो में 115 रन ही बना सकी। जिसमे शाहपुर टीम के बल्लेबाज जय सिंह ने 41 रन, पप्पू ने 13, रंजीत ने 10, रमेश ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में औदहा टीम के खिलाड़ी दीपक सिंह ने पांच विकेट प्राप्त किए। दीपक सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़े : प्रयागराज के पंडे भी हुए डिजिटली अपडेट, ऑनलाइन ले रहे दान दक्षिणा

तीसरा मैच गडौली और नांदी के बीच खेला गया। जिसमें गडौली टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जिसमे विश्वनाथ ने 39, अनिल ने 38 रन, सचिन ने 17 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नांदी टीम 148 रन ही बना सकी और गडौली टीम पांच रन से विजयी हुई। नांदी टीम के खिलाड़ी पुष्पेंद्र ने शानदार 59 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। सदर विधायक अनिल प्रधान ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। टूर्नामेंट के संरक्षक समाजसेवी शंकर यादव ने सदर विधायक सहित सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी बीपी पटेल, इरफान अली, शिववली यादव, त्रिभुवन सिंह, हनुमान प्रसाद आदि मौजूद रहे। मैच का संचालन शाहपुर के खिलाड़ी पप्पू निषाद ने किया।

यह भी पढ़े : बांदा महोत्सव में गुरुकुल की छात्राओं ने कथक नृत्य से बांधा समां

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0