महाकुंभ-2025 : झांसी में 11 जनवरी से बसों के लिये रूट डायवर्जन लागू
यदि आपको झांसी से बाहर बस द्वारा जाना है तो आपके लिए यह खबर अहम है। महाकुम्भ -2025 के दौरान पड़ने वाले...
झांसी। यदि आपको झांसी से बाहर बस द्वारा जाना है तो आपके लिए यह खबर अहम है। महाकुम्भ -2025 के दौरान पड़ने वाले महत्वपूर्ण शाही स्नान के चलते यातायात अधिक होने के कारण झाँसी शहर क्षेत्र में प्रस्तावित रूट डायवर्जन प्लान पुलिस विभाग द्वारा 11 जनवरी से लागू किया गया है।
यह भी पढ़े : प्रयागराज के पंडे भी हुए डिजिटली अपडेट, ऑनलाइन ले रहे दान दक्षिणा
सीओ सदर व यातायात स्नेहा तिवारी ने बताया कि इसके तहत आगामी दिनों में झांसी से ललितपुर के लिये आने- जाने वाली बसों का संचालन झांसी होटल चौराहा से होगा, बसें वहीं से अपने गन्तव्य स्थान को आयेंगी व जायेंगी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी से आने-जाने वाली बसों का संचालन-बीकेडी चौराहा से होगा, बसें वहीं से अपने गन्तव्य स्थान को आयेंगी व जायेंगी, इलाईट / जेल चौराहा से बस स्टैण्ड की तरफ समस्त प्रकार की बसों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
यह भी पढ़े : बांदा महोत्सव में गुरुकुल की छात्राओं ने कथक नृत्य से बांधा समां
कानपुर एवं मऊरानीपुर की तरफ से आने-जाने वाली बसों का संचालन-अग्रसेन चौराहा (कानपुर चुंगी) से होगा, बसें वहीं से अपने गन्तव्य स्थान को आयेंगी व जायेंगी, इलाईट, जेल व झाँसी होटल चौराहा की तरफ से रेलवे स्टेशन को जाने वाले वाहन डांड़ी चौराहा व चित्रा चौराहा से स्टेशन जाने वाले वाहन स्टेशन रोड पानी की टंकी से अपने गन्तव्य स्थान को आयेंगे जाएंगे।
यह भी पढ़े : महाकुम्भ 2025 : रहस्मयी कबीरा बाबा, 20 किलो की 'चाबी' से खोलते हैं अहंकार का 'ताला'
महाकुम्भ 2025 के दौरान पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्नान को देखते हुए यदि यातायात अधिक हुआ तो आवश्यक होने पर नो एन्ट्री में दी जाने वाली विशेष छूट 15:00 बजे से 16:30 बजे तक निरस्त मानी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार