बांदा महोत्सव में गुरुकुल की छात्राओं ने कथक नृत्य से बांधा समां
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार को आयोजित बांदा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गुरुकुलम् कथक...
बांदा। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार को आयोजित बांदा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गुरुकुलम् कथक साधना केंद्र की छात्राओं ने अपने अद्भुत कथक नृत्य से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। शिव पंचाक्षर स्तोत्र, श्रीकृष्ण स्तुति मधुराष्टकम सहित अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में गुरुकुल की छात्राओं वेदांशी बाजपेई, अनवी साहू, आराध्या श्रीवास्तव, गरिमा गुप्ता और वैदेही ने अपनी शानदार नृत्यकला का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुतियों पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाते नजर आए।
सांस्कृतिक संध्या में भजन, लोक गायन और फिल्मी गीतों ने भी समां बांध दिया। पंकज रावत की टीम के अभिषेक मिश्रा, किरण कुमार और पूजा शर्मा ने अपने गायन से माहौल को और भी संगीतमय बना दिया।
कार्यक्रम संयोजक नीरज निगम और आयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर गुरुकुल की निदेशिका अनुपमा त्रिपाठी को सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन संस्कृति और कला को बढ़ावा देते हैं।