चित्रकूट : कच्ची शराब बरामद, नष्ट किया लहन

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तश्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह व संयुक्त आबकारी

चित्रकूट : कच्ची शराब बरामद, नष्ट किया लहन

चित्रकूट। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तश्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह व संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन एसपी चौधरी के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने संदिग्ध ग्राम कुरियाडीह थाना बरगढ़ में आकस्मिक दबिश देते हुए एक आरोपी को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर खेतों व नदी के किनारे से करीब चार कुंतल लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया है।

यह भी पढ़े : शिवांजलि : 'पार्वती संग सदा शिव खेल रहे होली'

इसके अलावा ग्राम प्रधानों, चौकीदारों एवं आबकारी के अनुज्ञापियों की मीटिंग बुलाई गई। कहा गया कि अंतर्राज्यीय मदिरा, स्पिरिट से बनी हुई मदिरा व अन्य प्रकार की अवैध मदिरा यदि कोई व्यक्ति बेंच रहा हो तो तत्काल आबकारी व पुलिस विभाग को सूचना दें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जाए। एनएच 35 पर स्थित शमा कबाड़ी के स्वामी को शराब की खाली बोतलों को अधिकृत विक्रेता को ही बेचने का निर्देश दिए गए। इसके बाद आबकारी टीम ने क्षेत्र मऊ की फुटकर आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें दुकानें नियमानुसार संचालित मिली। टीम में कृष्ण कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक, दीपक यादव, सुमित्रा देवी, लालाराम, सागर आबकारी सिपाही, थाना प्रभारी बरगढ़ राकेश मौर्य, एसआई पवन कुमार प्रधान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : वृहद रोजगार मेला संपन्न होते युवाओं के चेहरों पर चमक

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0