चित्रकूट : विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडे का शुभारंभ...

Dec 15, 2023 - 23:12
Dec 15, 2023 - 23:16
 0  1
चित्रकूट : विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडे का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विनय कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को विशेष रूप से पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने के दौरान सतर्क रहना चाहिए। सुरक्षा नियमों का पालन करें। लापरवाही से यातायात सिग्नल पर ध्यान नहीं देने से हादसे होते हैं। सड़क सुरक्षा प्रभारी डा. गौरव पांडेय ने कहा कि कई लोग आमतौर पर यातायात के सामान्य प्रवाह में भी बाधा डालते हैं। यह किसी के जीवन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। हमेशा सड़क पर चलने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें। इस अवसर पर सह प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को हेलमेट की उपयोगिता बताई। इसके अलावा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें आगामी चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के नाम पर वसूलते थे रुपए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0